Dr Bajaj weather 2020

भारत के मौसम विज्ञानिको - क्या " दिल्ली शहर " के मानसून का आंकलन भी करना आता हैं - या नहीं। आखिर उनके अनुसार - मानसून तो 25 जून को ही दिल्ली में आगया हैं। 


1. 25 जून 2020 के बाद पाँच बार दिल्ली में भारी से अत्ति भारी बारिश की चेतावनी - दे चुकी हैं।

2. और अभी तक " ऑरेंज अलर्ट " भी जारी कर रखा हैं।

3. आये 12 जुलाई को भरी बारिश की घोषणा थी - दिल्ली वासी इंतजार कर रहे हैं। 











आभार - bhilailtimes.com

दिल्ली में 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच - तीन दिन - लू के अंगारो की बरसात होगी। मानसून अगले 10 दिनो में ढूंढ़कर - लाना होगा।  मुंबई शहर के मानसून की तारिक " 14  जून " याद करले। ऑरेंज अलर्ट जारी हैं।     



यह कौनसा सुखा मॉनसून दिल्ली में 25 जून से आ गया-जिसमें बरसात की जगह लू के गोले बरस रहे है। IMD में आखिर कौन जिम्मेदार है? जून का पूरा महिना ही नहीं-जुलाई के प्रथम सप्ताह तक यही लू के गोले बरसते रहेंगे। मानसून की घोषणा वापिस लो।

राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आने के बाद भी तापमान कम होने का नहीं ले रहा है। शनिवार को अधिकांश जगहों पर पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। बताया जा रहा है कि 3 जुलाई तक ऐसे ही मौसम रहेगा।
   Courtesy-NBT
1. दिल्लीवासियों को चेतावनी के साथ एक बार फिर सात दिन लू का सामना करना पड़ेगा-जिसमें तापमान 40Oसे 42O तक पहुँचेगा। यह कैसा मानसून आया है?  मौसम विभाग ने हवा के रूख की जाँच-उल्टी की है और उसमें कई खामियां है।

2.                  मौसम विभाग को इन तथ्यों की जानकारी का अभाव होने के कारण-दिल्लीवासियों और मुम्बई वासियों को-मानसून घोषित होने के बाद ही-सिर्फ नम हवाओं के रूख से ही मानसून का अहसास होगा। मानसून के घने-गरजे बादलों के साथ मूसलाधार बारिश का जमाना-अब नहीं रहा-क्योंकि मौसम विभाग का मौसम तो यही कहानी कह रहा है। मूसलाधार-मूसलाधार बारिश का इंतजार है।

3.                  दिल्लीवासियों को सिर्फ पूरे जून तक एक दो हल्के फुव्वारों से ही भीगकर संतुष्ट होना पड़ेगा-क्योंकि इस बार का मानसून-सिर्फ हवाओं से ही निर्धारित हुआ है। सिर्फ नम हवा ही आपका मानसून होगा। मौसम विभाग-हवा का रूख उल्टा है।

4.                  मौसम विभाग का ऑरेंज अर्लट में कहीं भी आपको असुविधा का सामना नहीं करना होगा। कहीं-कहीं पर पानी के निकासी नहीं होने पर-मौसम विभाग उसको Water Logging को ही बढ़ा-चढ़ा कर ही आपकी जानकारियां देंगे और बड़ी-बड़ी बरसात की घोषणा सुनने को ही मिलेगी।

5.                  खुशखबरी-खुशखबरी कि दिल्ली और एनसीआर में बारिश का आगमन 25 जून 2020 को मौसम विभाग ने जारी कर दिया है परन्तु दिल्लीवासियों को सिर्फ नम-नम-नम हवाओं से ही नहाकर भीगना होगा।

6.                  कहाँ है-दिल्ली का मानसून-कृपया ढूंढकर हमें बतलाऐं-हम आपके अभारी होंगे।

7.                  मानसून की बरसात का आनंद-आप दिल्लीवासी-मुम्बई के अबतक के मानसून की बारिश का इंतजार खत्म नहीं होने कारण के जैसा ही रहेगा। मुम्बई शहर में-बारिश का 26 जून तक का इंतजार-सिर्फ झूठा-झूठा-झूठा ही साबित हो रहा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं।

8.                  20, 21, 24, 25, 26 जून की हमारी घोषणा बिल्कुल सच-सच-सच साबित हुई।

बिहार सहित नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में अगले दिनों में होगी भारी बारिशदिल्ली-NCR को करना होगा मानसून का इंतजार
Courtesy-Hindustan.com

मौसम विभाग ने बिहार और उत्तर-पूर्वी राज्यों में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा है कि आने वाले पांच दिनों में पंजाबहरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भारी वर्षा नहीं होगी। मध्य भारत में आने वाले दिनों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने कहा थादक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थानहरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ गया है और यह आज 26 जून को पूरे देश में पहुंच गया। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और मध्य भारत के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिली।

मानसून आमतौर पर एक जून को केरल पहुंचता है और इसे पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंचने में 45 दिन का समय लगता है जो कि देश में इसका आखिरी स्थान है। 2013 में मानसून 16 जून को पूरे देश में पहुंच गया था। उसी समय उत्तराखंड में भीषण बाढ़ भी आई थी।

आपको बता दें कि इस साल मानसून तय समय से करीब 12 दिन पहले पूरे देश में पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने बयान जारी कर कहा कि पूरे देश में अब मानसून सक्रिय हो चुका है। हालांकिराजस्थान के सीमावर्ती इलाकों तथा पंजाब के कुछ इलाकों में मानसून के पहुंचने की निर्धारित तिथि जुलाई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से छाए बादल शाम को मेहरबान हो गए। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में देर शाम 7 बजे के बाद 10 मिनट तक तेज बारिश हुई, हालांकि इससे उमस और गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली।

बता दें कि 25 जून को दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देने के बाद से मानसून लापता हो गया है। आलम यह है कि मानूसन के दस्तक देने के 15 दिन बाद भी दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार हैजिससे गर्मी और उमस से राहत मिल सके। वहींमानसून है कि बारिश के लिए इंतजार बढ़ाता ही जा रहा हैजबकि मौसम विभाग पहले ही दिल्ली-एनसीआर में अच्छा बारिश की संभावना कुछ महीने पहले ही जता चुका है।

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का कहना है कि दिल्ली के साथ इससे सटे शहरों गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और सोनीपत में मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। कुल मिलाकर मानसून की झमाझम बारिश के अगले कुछ दिनों तक आसार नहीं हैं। बावजूद इसके स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) ने बताया कि मानसून ट्रफ अलग-अलग दिशा में बढ़ता रहता है। ऐसे में कभी अच्छी बारिश हो जाती है तो कभी बूंदाबांदी तक सिमट जाती है। हालांकि, अभी कई दिन बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में लोग उम्मीद कर सकते हैं कि अगले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा और दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश होगी।

इससे पहले बुधवार सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहेष इस बीच दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को पालम, रिज, लोधी रोड इत्यादि इलाकों में सुबह बारिश हुई तो आयानगर में दोपहर बाद बादल बरसे। इसके अलावा भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। 

आभार - Jagran

An order by the Kerala government's Disaster Management Department issued on June 19 and viewed by The Hindu, authorises the release of ₹95 lakh to three private companies — Skymet Private Ltd, Earth Networks and IBM Weather Company — to use “ensemble predictions to improve extreme weather alert services in the State.”

The devastating floods of 2019 in Kerala have heightened concerns about the state of extreme-weather preparedness in Kerala. The order states that these services solicited would be part of a 1 year pilot project.

The Kerala government’s decision builds on an earlier order from April 30 where it said it was dissatisfied with the IMD. The Kerala State Disaster Management Authority (KSDMA) had reviewed the State's preparedness in terms of weather prediction and the IMD's preparedness. The IMD, that order reads, had promised to ready15 Automatic Weather Stations (AWS) before the monsoon. “Unfortunately no new AWS has come up and the near time data streaming is minimal to nil,” the letter rues.

“With such an unreliable network....the State will not be able to localise alerts. None of the major requirements of the State have been met and this impedes disaster management capabilities of the State,” it adds.
AWS measure windspeed, humidity, rainfall and relays the data to centralised systems that are used to provide weather forecasts. The IMD’s inability to provide services were the reason to solicit the services of “reputed” private weather companies, the letter adds.
A senior official associated with the IMD told The Hindu on condition of anonymity that the IMD was unable to accede to the Kerala government’s requirement because of disagreements over the location of the AWS. After cyclone Ockhi of 2017 claimed the lives of several fishermen in Kerala and Tamil Nadu, the IMD as part of sprucing up the State's weather warning capabilities committed to installing 100 AWS. However these could only be installed as per a pre-defined IMD protocol.
“They wanted us to install them in certain places and we couldn't do that. Moreover there are three Doppler Weather Radars and already a strong forecast mechanism in the State,” the official with the IMD said.
Jatin Singh, CEO, Skymet said his company had already made an app, called Kerala Rain, that issued 15-day forecasts and “real time monitoring” for 100 weather stations. “It gives location specific notice about possible floods in a region,” said Mr. Singh.

Courtsey - The Hindu

Date - 12 July 2020
Time - 7:30 p.m                                                                

                                                                                                      Contact Details
डा.राम बजाज
इंजीनियर (B.I.T.S,पिलानी
सांईटिस्ट
एग्रीकल्चर
इकॉनोमिस्ट
लेखकः बुक्स
Email: info@rambajaj.com



इंजीनियर (B.I.T.S,पिलानी )
सांईटिस्ट
एग्रीकल्चर
इकॉनोमिस्ट
लेखकः बुक्स
Email: info@rambajaj.com


डा.राम बजाज
इंजीनियर (B.I.T.S,पिलानी )
सांईटिस्ट
एग्रीकल्चर
इकॉनोमिस्ट
लेखकः बुक्स
Email: info@rambajaj.com


डा.राम बजाज
इंजीनियर (B.I.T.S,पिलानी )
सांईटिस्ट
एग्रीकल्चर
इकॉनोमिस्ट
लेखकः बुक्स
Email: info@rambajaj.com




















































































































Comments

Popular posts from this blog

"प्रकृति ने ताज महल को कुछ ऐसी अदृस्य खुबिया - न्योच्छावर की है कि ताज को कभी भी बदरंग नही होने देगी। परन्तु मुख्य गुमंद पानी के रिसाव के कारण सुरक्षित नहीं रहेगी A.S.I को चेतावनी।" डॉ. राम बजाज

Warning Report on Taj Mahal by Dr.Ram Bajaj