DR BAJAJ WEATHER 2020 - 7TH JUNE EARTHQUAKE
दिल्ली N.C.R में जल्द ही भूकंप के बड़े झटके की कोई संभावना नहीं हैं - 4.0 तीव्रता के आसपास भूकंप आने की चेतावनी हम दे चुके थे। डॉ राम बजाज
पिछले दो महीनों में दिल्ली कई बार कांप चुकी है। भले ही भूकंप के ये झटके हल्के रहे हों, एक डर लोगों के दिलों में बैठ गया है। एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े भूकंप का खतरा है। हल्के झटके बार-बार लगना किसी बड़े भूकंप का संकेत है। यह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के एक्सपर्ट्स का कहना है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और एनसीआर में हाई इन्टेंसिटी का भूकंप आ सकता है। IIT धनबाद के डिपार्टमेंट्स ऑफ अप्लाइड जियोफिजिक्स और सीस्मोलॉजी ने लंबी रिसर्च के बाद यह चेतावनी दी है।
दिल्ली और आसपास के इलाके में जमा हो रही एनर्जी
IIT धनबाद में सीस्मोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड पी.के. खान कहते हैं, "कम तीव्रता के झटके बार-बार लगना एक बड़े भूकंप का संकेत है।" उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में दिल्ली-एनसीआर ने रिक्टर स्केल पर 4 से 4.9 तीव्रता वाले 64 भूकंप देखे हैं। वहीं पांच से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप 8 बार आए। खान के मुताबिक, "यह दिखाता है कि इलाके में स्ट्रेन एनर्जी बढ़ रही है खासतौर से नई दिल्ली और कांगड़ा के नजदीक।"
Updated: 07 Jun 2020, 08:34:00 AM
IIT प्रफेसर के मुताबिक, हाल की सीस्मिक ऐक्टिविटी की क्लस्टरिंग छोटी है। उत्तरकाशी के नजदीक गढ़वाल में एक निष्क्रिय इलाका है जहां पर 1803 में 7.7 और 1991 में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था। बढ़ते शहरीकरण और बिल्डर्स के भूकंप संबंधी मानकों का पालन न करने के चलते एक बड़ा भूकंप एनसीआर के लिए प्रलयकारी साबित हो सकता है। खान ने कहा कि दिल्ली-हरिद्वार रिज पर भी हलचल हो रही है। वहां हर साल प्लेट में 44 मिलीमीटर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है।
आभार - NAVBHARATTIMES.INDIATIMES.COM
DR RAM BAJAJ
SCIENTIST AND ENGINEER
DATE - 7 JUNE 2020
TIME - 2:45 P.M
Of course, most players tend to just put the money again into the slot machine, prefer it's free cash, utterly forgetting reality that|the fact that} they might have lost tons of in the earlier journeys to the casino. The superior graphics, sound and mathematics ship games 우리카지노 아벤카지노 with a 95-98% payout, which has a useful impression on player lifetime worth. Tax income is the legislative promoting point for allowing video slots, but local governments in Illinois solely see a small percentage of the income.
ReplyDelete