हमारा पर्व होली

दिनांक : 13 14 मार्च 2025


वर्ष 2025 की होली आप उन प्राकृतिक फूलों के रंगों से खेले - जो हिन्दुस्तान में रंग-बिरंगे फूलों के गुच्छे की डालियां - आपको कहीं-कहीं पर भी देखने को नहीं नहीं नहीं मिलेगी।
 
एक ही Branch (डाल) पर विभिन्न भरपूर-भरपूर फूलों की डालियां हमारी Agricultural Scientific Research से ही सम्भव हुआ है, जिसके लिए आपकी शुभकामनाओं का हमेशा इंतजार रहेगा।


Picture of colour change is one plant and one branch at difference various branches

रंग बिरंगे फूलों और आयुर्वेदिक पौधों के अर्क से बनाए सोने-चांदी के नैनो कण - बिमारियों का इलाज सम्भव।
 
रंग-बिरंगे फूलों के पौधे के अलग-अलग हिस्से जैसे जड़, तना, फूल पते, फल और बीज इन सोने-चांदी के नैनो पार्टिकल्स के निमार्ण में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इन नैनो पार्टिकल्स में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल - ऐसे होते है कि इन्हें चिकित्सा क्षेत्र में अति-अति-अति प्रभावी होते है।




इन विभिन्न प्रकार की शोध में पाया गया है कि उपरोक्त तरह से प्राप्त नैनो पार्टिकल्स ग्राम पॉजिटिव और ग्राम नेगेटिव दोनो प्रकार के बैक्टीरिया पर अति-अति-अति प्रभावी होते है।



जैविक तरीको पर आधारित रिसर्च
 
बीमारियां जैसे फैंफड़े-सांस व अस्थमा, हाई ब्लड शुगर जो 350-400 mg/dL से ऊपर मूत्रमार्ग, संक्रमण, प्रोस्टेट, ब्रोंकाइटिस, त्वचा संक्रमण, आंख-नाक, कान-दांत के इलाज में अत्यंत-अत्यंत उपयोगी साबित हुई है। यह ब्लड कैंसर, लीशमैनिया ट्रॉपिका संक्रमण में बहुत ही उपयोगी है। लाल-पीली खांसी और जुखाम में तो रामबाण की तरह काम करती है। मोतियाबिंद, ग्लूकोमा का इलाज सम्भव है-सम्भव है। किडनी, फैटी लिवर, लिवर, डायलिसिस में बहुत ही अधिक कारगार साबित हुई है।

Research Team,

1. Dr. Ram Bajaj
    Ph.D,
    B.E. (Civil Engineering) from
    B.I.T.S, Pilani

2. Dr. S.N.Bajaj
    M.B.B.S., M.L.M.H.I (SWISS)
    D.I.Hom. (England)
 
3. Narendra Saxena
    Engineering Graduated from B.I.T.S, Pilani                                              
  
4. M.M.Kothari
    Engineering Gradudated from B.I.T.S, Pilani

 

सम्पर्क सूत्र: 
धीरज - मो.9261393382
ईमेल info@rambajaj.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"प्रकृति ने ताज महल को कुछ ऐसी अदृस्य खुबिया - न्योच्छावर की है कि ताज को कभी भी बदरंग नही होने देगी। परन्तु मुख्य गुमंद पानी के रिसाव के कारण सुरक्षित नहीं रहेगी A.S.I को चेतावनी।" डॉ. राम बजाज

एलपीजी गैस का विकल्प खोजने का वक्त आ गया है।