Posts

Showing posts from August, 2022
Image
बारिश का पानी अब पीने के लिए सुरक्षित नहीं रहा - अध्ययन कहता है क्योंकि इसमें खतरनाक मानव निर्मित रसायन होते है। बारिश की बूंदों में पाए जाने वाले Forever Chemicals मिले होते है - जिन्हें पीना खतरनाक है।   Photo of Heavy Rain at Sursagar, Bikaner (Raj.) वर्षों पुरानी मान्यता को ठेस पहुंचाने वाला अध्ययन - यह सलाह नहीं देते कि बारिश का पानी भले ही तालाब , नहर , झील व बावड़ी से प्राप्त हो परन्तु इसमें Forever Chemicals मिले होते है जो हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे है। हालांकि pH value के हिसाब से बारिश का पानी 5 to 5.5 pH value का होता है जो कि मानव शरीर में निर्मित खून का pH लेवल 7.35 to 7.45 के बीच होता है - जो Alkaline है , इसके लिए बारिश का पानी 5 to 5.5 ph value का कदापि भी उचित नहीं है। बारिश का पानी - पीना है तो उसकी pH value का minimized या negative में लाना होगा।   फोरवर केमिकल (Forever Chemicals) क्या होता है ? क्यों इन्हें पीना इतना खतरनाक है ? फोरवर केमिकल्स : सिंथेटिक केमिकल्स को फोरवर केमिकल भी कहते है - क्योंकि ये पर्यावरण में सालों-साल तक रहते है और उनसे कई बीमारि