कहाँ है-दिल्ली का मानसून-कृपया ढूंढकर हमें बतलाऐं-हम आपके अभारी होंगे।
1. दिल्लीवासियों को चेतावनी के साथ एक बार फिर दो दिन लू का सामना करना पड़ेगा-जिसमें तापमान 40OC से 42OC तक पहुँचेगा। यह कैसा मानसून आया है? मौसम विभाग ने हवा के रूख की जाँच-उल्टी की है और उसमें कई खामियां है।
2.मौसम विभाग को इन तथ्यों की जानकारी का अभाव होने के कारण-दिल्लीवासियों और मुम्बई वासियों को-मानसून घोषित होने के बाद ही-सिर्फ नम हवाओं के रूख से ही मानसून का अहसास होगा। मानसून के घने-गरजे बादलों के साथ मूसलाधार बारिश का जमाना-अब नहीं रहा-क्योंकि मौसम विभाग का मौसम तो यही कहानी कह रहा है। मूसलाधार-मूसलाधार बारिश का इंतजार है।
3.खुशखबरी खुशखबरी कि दिल्ली और एनसीआर में बारिश का आगमन 25 जून 2020 को मौसम विभाग ने जारी कर दिया है परन्तु दिल्लीवासियों को सिर्फ नम-नम-नम हवाओं से ही नहाकर भीगना होगा।
4. दिल्लीवासियों को सिर्फ 26-27 जून तक एक दो हल्के फुव्वारों से ही भीगकर संतुष्ट होना पड़ेगा-क्योंकि इस बार का मानसून-सिर्फ हवाओं से ही निर्धारित हुआ है। सिर्फ नम हवा ही आपका मानसून होगा। मौसम विभाग-हवा का रूख उल्टा है।
दिनांक: 27th June 2020
टाईम: 4:50 PM
Contact Details
डा.राम बजाज
इंजीनियर (B.I.T.S,पिलानी )
सांईटिस्ट
एग्रीकल्चर
इकॉनोमिस्ट
लेखकः 4 बुक्स
Email: info@rambajaj.com
Comments
Post a Comment