मरे वे पेड़ को कैसे जिन्दा करे।
होली के रंगों में-प्यार और अपनापन हमेशा-रंगों सेही-सजा रहे-यही मेरी दआु और शुभकामनाएं-आपको विशेष रूप से प्रेषित कर रहा हूँ । डॉ राम बजाज (विज्ञानिक ) दुनियाँ के मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष घोषणा की है की इस वर्ष गर्मी का प्रकोप भयंकर-रहने की संभावना है। मुख्य कारण हरयाली की कमी, अंधाधुन्द पेडों की कटाई और ग्लोबल वार्मिंग ही है। अगर आपकेक्षेत्र में-पेड सूख रहेहैं-या मर रहे हैं-तो हमें सूचित करें हम-उसको जिन्दा करने की गारंटी देते हैं। क्या आप का पेड मर रहा है-या मर गया है? मरे हुए पेड के कुछ लक्षणों में शामिल :- (1) ट्रंक या छाल में दरारें। (2) पेड की मूल जड़ मरगयी हो या फिर जमीन के ऊपर आ गई हो। (3 ) पेड का ट्रंक खोखला हो गया हो। (4) शाखाओं में पतियाँ आना बंद हो गए हो-अथवा शाखाएं सूख गई हो। (5) यदि आपके पेड ने " स्क्रैच टेस्ट " में फेल हो गया है-तो आप का पेड मर चुका है। उपरोक्त पांचो लक्...