Posts

Showing posts from April, 2020

Who Would Have Thought that Corona Virus Would Change THIS in Delhi

Image
नई दिल्ली अप्रैल 2020 को नष्ट करने का मौका हम आपको दुबारा नहीं देंगे। अभी से चेत जावे। ये  कोरोना नहीं है - प्रकति को समझने के लिए - दिल्ली को नई दिल्ली अप्रैल 2020 का नया रूप दिया है , समझ जाओ – डॉ. राम बजाज भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन 2 जारी है। सड़कें, कामकाज, फ़ैक्टरियों; सुने, बाग़ - सब  जगह सुनसान वातावरण हैं - लोग घरो में लॉकडाउन 2 खुलने की तारीख का इंतज़ार करते - दुबके पड़े  हैं। परन्तु लॉकडाउन की वजह से भारत की राजधानी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, समेत तमाम दूसरे शहरो में  वायु, जल,और ध्वनि प्रदूषण में इतनी भारी कमी आई है कि इससे नीचा स्तर आना शायद ही संभव होगा क्योंकि इससे नीचे कोई स्तर ही नहीं हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान और बीते साल अक्टूबर में पी.एम 2.5 प्रदूषकों का भारी अंतर देखा गया। (17/10/2019 - P.M 2.5 - 354. Now, 8/4/2020- P.M 2.5 - 107) दिल्ली के आनंद बिहार में 19 फरवरी 2020 को पी.एम 2.5 का अधिकतम स्तर 404 आंका गया था - जो ख़तरनाक से खतरनाक स्तिथि को दर्शाता है, जो 5 अप्रैल को यह आंकड़ा 101 रहा। प्र...