Corona Virus : What Should I Do?
कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या खाएं और क्या पिएं भगवान ने (nature) हमें शरीर में अशुद्धियों को सही रास्ते पर लाने के लिए वह शक्तियां दी है कि हमारा इम्यून सिस्टम लड़ कर उसे नाश कर देता है जिसे हम एंटीबॉडीज कहते है। निम्न रूटीन को फॉलो करने पर इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज बनाता है। 1. सुबह उठने के तुरंत बाद उबला हुआ पानी को ठण्डा करके कम से कम 1 लीटर पिए। इम्यून सिस्टम को तुरंत बढ़ाऐगा और सेल्स के अशुद्ध वातावरण को शुद्ध करेगा। 2. दिन में दो बार ताजा गेहूं के ज्वारे का रस लेवे (150–200ml) इसको लेने से यह 7 दिन में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ा देगा। Epithelial cells of lungs, intestine, kidney and blood cells में गड़बड़ नहीं होने देगा और उसके हालत में सुधार लाएगा तथा कोशिकाओं के तादात को भी बढ़ाएगा और कोरोना वायरस को खत्म करेगा। गेहूं का ज्वारा लगाने में कठिनाई आती है तो काम चलाने के लिए सुबह और शाम ज्वारे का पाउडर एक चम्मच गर्म पानी में मिलाने के बाद आठ घंटे बाद पिऐ। 3. ताजा हरी पत्तिय...